बरठा चौराहा( देवरिया ) : विकास खंड भागलपुर क्षेत्र के कपूरी ग्राम पंचायत के एकौना गांव में देवराहा बाबा क्षेत्रीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस संक्रमण काल में लगभग 50 गांव के बच्चों ने भाग लिया सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए बिना प्रशासनिक सूचना के क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं होते-होते विवाद बढ़ते देखकर किसी ने 112 नंबर पर कॉल किया मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम का नजारा देखा पुलिस के पहुंचने के पहले ओके समझाने बुझाने पर विवाद समाप्त हो गया। ज्ञात हो कि कार्यक्रम के आयोजक एकौना गीता देवी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेश प्रसाद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन घनश्याम गुप्ता ने किया दौड़ के कमांडो मनीष पाठक, सूरज तिवारी, सोनू यादव रहे क्षेत्र के लगभग 50 गांव से नौजवानों ने अपना करतब दिखाने के लिए दौड़ में भाग लिया कोरोना संक्रमण और मानसून के तेवर से दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभा निखर कर सामने नहीं आई कार्यक्रम मंच पर के बिहारी मिश्रा, हरि बल्लभ शुक्ला, राजू शुक्ला, संतोष शुक्ला, लव तिवारी, राजकुमार विश्वकर्मा, सोनू शुक्ला, गोलू शुक्ला आदि लोग कार्यक्रम मंच की शोभा बढ़ाते रहें।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........