यह ब्लॉग खोजें

Translate

भ्रष्टाचार चढ़ा परवान......फाइल के साथ ग्राम पंचायत भवन गायब


शाहपुर (बैतूल) : जिले के शाहपुर जनपद पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में कुछ भ्रष्ट ग्राम पंचायतों की पिछले कुछ समय से जाच चल रही थी। जो खत्म हो चुकी पर कार्यवाही शून्य रही। शाहपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाहवाडी विगत वर्ष दो हजार सत्रह अट्ठारह में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण क्षेत्र के प्रचलित जनप्रतिनिधि द्वारा कराया गया था. ग्राम पंचायत भवन का कंट्रक्शन निर्माण कार्य तीन से चार फीट करवाने के बाद जनपद पंचायत के अधिकारियों से मिलीभगत कर ग्राम पंचायत भवन पहावाड़ी का कार्य आज दिनांक तक नहीं हो पाया। ग्राम वासियों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पहावाड़ी की फाइल स्वयं ग्राम पंचायत पहावाड़ी एवं जनपद पंचायत शाहपुर के पास नहीं है। इस भवन निर्माण कार्य में जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के साथ ही क्षेत्र के कुछ छूट भैय्ये नेताओं की मिलीभगत से ग्राम पंचायत पहावाड़ी का फंड गोलमाल कर ग्राम पंचायत पाहावाड़ी भवन को हजम कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत राज के सक्षम अधिकारियों को पंचायती राज में जिस तरह से करप्शन हो रहा है या भ्रष्टाचार शायद दिखाई नहीं देता या फिर देखना ही नहीं चाहते। अपने आप को 24 घंटे व्यस्तता दिखाते हुए इस तरह से जाहिर करते हैं कि क्षेत्र वासी ग्रामवासी पंचायती राज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं। जबकि सच इससे कोसों दूर है। खुली आंखों से देखें अगर पंचायती राज के सक्षम अधिकारी तो साफ साफ दिखाई देगा ग्राम पंचायत पहावाड़ी का ग्राम पंचायत भवन किस तरह से गायब किया गया भवन दस्तावेजों के साथ किस तरह से ग्राम पंचायत पहावाड़ी के सरपंच को गुमराह कर क्षेत्रीय कुछ छूट भैया नेताओं द्वारा ग्राम पंचायत भवन पहावाड़ी को हजम कर लिया गया। पंचायती राज के सक्षम अधिकारी अपने नींद से जागे और खुली आंख से देखें किस तरह पंचायती राज के सरपंचों के साथ-साथ सचिव ग्रामीण सहायक रोजगारो द्वारा धंधा चलाया जा रहा है। सीमेंट, ईंट, रेता, बजरी, लोहा बाकायदा हितग्राहियों के साथ बैंकों में पंचायत के सचिव, ग्रामीण सहायक रोजगार या ग्राम पंचायत कर्मचारी दिखाई देगा किस तरह से हितग्राही से पैसा निकाल कर अपने जेब में रखा जाता है किस तरह से पंचायती राज के कर्मचारियों के लिए पैसों का एक पेड़ लगा चुका है सरकार की नई-नई योजनाओं के द्वारा सरकार हर दिन नई योजना के माध्यम से देशवासियों के लिए, प्रदेश वासियों के लिए, ग्राम वासियों के लिए विकास करने में लगी हुई है, वही पंचायती राज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पैसों का एक नया पेड़ उग जाता है।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...