यह ब्लॉग खोजें

Translate

बलिया जिले के रसड़ा में समाजवादी पार्टी के दिग्गजों ने जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


बलिया : जिले के रसड़ा में सपा पार्टी के लोगों ने शासन प्रशासन के आदेशों को ताख पर रखकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां जी हां आपको बता दें कि बीते दिनों रसड़ा क्षेत्र के धोबही राजभर बस्ती में युवक की पिटाई से आक्रोशित लोगो ने कोटवारी मोड चक्का जाम और लाठीचार्ज में हुए पुलिस विवाद में पीड़ित पन्ना राजभर व गांव के लोगों से मिलने आए सपा के दिग्गजों ने शासन प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई पूरे गांव में सैकड़ों की संख्या में बिना मास्क और बिना सारिक दूरी के सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों से मिला और वहां से उन्होंने डाक बंगले में जाकर एकत्रित हुए गौर की बात यह है कि अधिकतर लोगों के चेहरे पर मास्क ही नहीं दिखे ऐसे में अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो पूरा गांव और क्षेत्र संक्रमण के जद में आ सकता है।



एक तरफ कोरोना संक्रमण देश में बड़ी ही तेजी से अपना पैर पसार रहा है और एक तरफ शासन प्रशासन का सख्त निर्देश है कि सोशल दूरी और मास्क जरूरी है इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में देखना अब यह है कि क्या प्रशासन दोषियों पर कार्यवाई करता है या ऐसे ही उड़ती रहेगीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...