बलात्कार के अपराध में लम्बे समय से था फरार
बदमाश के सर घोषित था 10 हजार इनाम
कालीपीठ (राजगढ़) : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व मे थाना कालीपीठ के अपराध क्र. 209/19 धारा 363,366,376,376डी,344,372 भादवि , 3/4,5/6 पास्को एक्ट के अपराध मे फरार 10 हजार रूपये के इनामी आऱोपी को कालीपीठ पुलिस टीम ने दबोचा है । गौरतलब है कि जिले में इनामी बदमाशों एवं लम्बे समय से पेंडिग चल रहे गम्भीर अपराध के आऱोपियों की धरपकड हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता अर्जित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजगढ़ श्री अंतरसिंह जामरा द्वारा इनामी बदमाशो की धडपकड हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है जिस पर थाना कालीपीठ के अपराध क्र. 209/19 धारा 363,366,376,376डी,344,372 भादवि , 3/4 ,5/6 पास्को एक्ट में फरार चल रहे आरोपी रूपसिंह पिता बापू लाल भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम काला पीपल जिला गुना को गिरफ्तार किया गया । मुखबिर द्वारा आऱोपी रूपसिंह के घोड़ापछाड नदी के किनारे ग्राम मुरेला जिला गुना में होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र चौहान मय गठित टीम के सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर आरोपी रूपसिंह भील पिता बापू लाल भील को गिरफ्तार किया तथा प्रकरण मे पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय पेश किया। फरार 10 हजार रूपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना कालीपीठ पुलिस थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र चौहान हमराह स्टाफ प्र आर. 813 समंदरसिंह आर. 717 सुरेन्द्र ,आर. 548 मंजीत , आर. 243 शक्तिसिंह , आर. 53 अविनाश ,आर. 934 दीपक आर. 856 प्रशांत ,सैनिक 115 शाहरुख द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........