यह ब्लॉग खोजें

Translate

अवैध रेत उत्खनन कर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने बाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


राजगढ़ : जिले में अवैध रुप से रेत उत्खनन करने बाले रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा(भा.पु.से.) के द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 18.08.20 को नायब तहसीलदार माचलपुर श्री नवीनचंद्र कुंभकार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खिलचीपुर जीरापुर के हमराह ग्राम भगोरी के नदी के सर्वे क्रमांक 1/1 रकबा 44.031 हेक्टेयर पर अवैध उत्खनन संबंधी शिकायत का मौका देखने गये थे मौके पर जेसीबी आयडेंडिटी नंबर RAJ3DXSSC02775557 तथा एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर बिना नंबर प्लेट को जप्त कर ग्राम कोटवार भगोरा इकबाल पिता बसीर मंसूरी को सुपुर्द किया गया उसके बाद ग्राम कोटवार जेसीबी एवं ट्रेक्टर की सुरक्षा में था, ग्राम भगोरा के नदी के सर्वे क्रमांक 1/1 रकबा 44.031 हे. पर जसबंत पिता पुरीलाल गुर्जर के द्वारा जेसीबी से 2 अन्य लोगों के साथ मिलकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था, अवैध उत्खनन रोकने गये शासकीय अमले का विरोध कर शासकीय कार्य में बाधा पहूंचाने के उददेश्य से जेसीबी से चाबी निकालकर ले गये, व बाद में चौकीदार की उपस्थिति में वह 2 लोग बल पूर्वक चौकीदार इकबाल पिता बशीर मंसूरी को धमकाकर जेसीबी व ट्रेक्टर भगाकर ले गये । जिस पर से थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 244/20 धारा 353,379,34 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर लाल कलर का महिंद्रा बिना नंबर प्लेट का जिसका माडल नंबर 575 डीआई जिसका चैचिस नंबर NKEM00051 तथा इंजिन नंबर NKEM00051 दिनांक 24.08.20 को ग्राम कालियाखेड़ी थाना जीरापुर से जप्त किया गया था एवं आज दिनांक 11.09.20 को आरोपीगण भारत पिता बापूलाल लववंशी नि. माचलपुर, राजेंद्र पिता भगवानसिंह गुर्जर नि मोहली को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी भारत लववंशी के द्वारा धारा 27 साक्ष्य अधि. के मेमो. मे बताये अनुसार ग्राम लिम्बोदा के पास जंगलों से जेसीबी मशीन आयडेंडिटी नंबर RAJ3DXSSC02775557 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश पटेल, उनि. गुड्डू कुशवाह, सउनि राधेश्याम ठाकुर, आर. 1036 विकास यादव, आर. 155 देवीसिंह दाँगी, आर. 986 साहबसिंह, आर 728 नरेन्द्रसिंह झाला, आर0 781 अमित श्रीवास्तव, की महत्व.पूर्ण भूमिका रही ।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...