गिरफ्तार आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित है
सुठालिया (राजगढ़) : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा भा.पु.से. के कुशल नेतृत्व में थाना सुठालिया के अपराध क्रमांक 248/2020 धारा 363 366 376 (2)एन भादवि 5/6 पोक्सो एक्ट के फरार 05 हजार रूपये के इनामी आरोपी को सुठालिया पुलिस टीम ने गिरप्तार किया है। ईनामी बदमाश एवं लंबे समय से पेंडिंग चल रहें गंभीर अपराध के फरार आरोपियान की धरपकड हेतू जिले में पुलिस कप्तान द्धारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सुठालिया पुलिस ने सफलता अर्जित की है। पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री प्रदीप शर्मा द्वारा महिलाओ के प्रति घटित अपराधो मे फरार आरोपियो की धरपकड हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडोतिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार के निर्देशन एंव थाना प्रभारी सुठालिया रामकुमार सिंह रघुवंशी के नेत़त्व मे टीम का गठन कर ईनामी एवं फरार आरोपियान की धरपकड हेतू प्रयास जारी हैं।
दिनांक13/09/20 को मुखविर के जरिये सूचना प्राप्त हुई की थाना सुठालिया के अपराध क्रमांक 248/2020 धारा 363 366 376 (2)एन भादवि 5/6 पोक्सो एक्ट में घटना दिनांक से अब तक फरार चल रहे आरोपी बबलू उर्फ बिजेंद्र पिता फूलसिंह जाति विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी रेल्वे कालोनी विनायक नगर ब्यावरा का अपने रिश्तेदार से मिलने के लिये मधूसूदनगढ जाने वाला है जिसपर से तत्काल टीम का गठन कर पारसान जोड थाना सुठालिया मे चेकिंग लगाई गई थोडी ही देर मे एक मोटर साइकिल पर बब्लू उर्फ विजेंद्र विश्वकर्मा आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा अपराध के संबंध मे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिस पर से आरोपी को गिरफकार कर मेमोरेंण्डम लिया गया एवं रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया। फरार पांच हजार के ईनामी आरोपी को गिरप्तार करने में थाना प्रभारी सुठालिया उप निरीक्षक रामकुमार सिंह रघुवंशी, पीएसआई अरूंधति राजावत, आरक्षक 583 सतीश, आर 1005 बनेसिंह, आरक्षक 162 विनोद का अहम योगदान रहा।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........