यह ब्लॉग खोजें

Translate

आनलाईन रोजगार मेले के आयोजन हेतु तिथियां निर्धारित


देवरिया : जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि निजी क्षेत्र की विविध सेक्टरों की कम्पनियों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में 18 से 21 सितम्बर (मेला आई0डी0-3313), 24 से 26 सितम्बर (मेला आई0डी0-3314) एवं 28 से 30 सितम्बर 2020(मेला आई0डी0-3315) को पूर्वान्ह् 10.30 बजे से घर बैठे आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस रोजगार मेले में रोजगार के इच्छुक प्रतिभागियों को जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया आने की आवश्यकता नही है, कम्पनी के एच0आर0 द्वारा आवेदक बेरोजगार के मोबाइल नम्बर से ही घर बैठे साक्षात्कार लिया जायेगा एवं उसका चयन किया जायेगा। आवेदक अपने यूजर आई0डी0 के माध्यम से सेवायोजन के वेबपोर्टल sevayojan.up.nic.in पर अपने योग्यता अनुरुप कम्पनी में आवेदन कर सकते है।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...