घटिया निर्माण के चलते एक साल में ही उखाड़ गई सड़क
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी एक ओर सड़क
मईल (देवरिया) खबरों में लगातार छप रही जिले भर की तमाम टूटी हुई सड़कों का समाचार जिसका संज्ञान लेते हुए आज बरठा चौराहे से सलेमपुर को जाने वाली पीच मार्ग पर मरम्मत का कार्य जारी है यह पीच मार्ग हाल में ही बना था लेकिन बरसात और अत्यधिक पानी होने के कारण यह सड़क जहां-तहां टूट गई थी जिसका मरम्मत कार्य जारी है साथ ही साथ क्षेत्र की तमाम सड़कों का खस्ताहाल है जिसमें मईल मुसैला मार्ग जहां-तहां टूटी पड़ी है वही चकरा गोसाई रेलवे फाटक के पास सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है वही भागलपुर नवलपुर मार्ग पूरी तरह गड्ढे में तब्दील है सलेमपुर से भागलपुर और मऊ बलिया को जाने वाली मालवाहक बड़ी और छोटी सभी अधिकांश गाड़ियां मईल होकर भागलपुर के तरफ जाने के लिए मजबूर हैं जिसके वजह से आज मईल देवासिया भागलपुर मार्ग भी टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुका है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........