श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के जन्मदिवस पर हर्षोल्लास से मनाया उत्सव
कोरोना महामारी से सम्पूर्ण मानवजाति की रक्षा के लिए अपने कृष्णप्रभु से की प्रार्थना
कोविड 19 (कोरोना वायरस महामारी) गाइडलाइन को के कारण श्रद्धालुओं ने की घर ही पर पूजा
राजगढ़ : जिला मुख्यालय पर इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जहां जिले भर के मंदिरों में सुंदर साजसज्जा और उत्सव की तैयारियां की गई। वहीं कोविड 19 (कोरोना वायरस महामारी) गाइडलाइन के चलते श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों पर रह कर ही की अपने आराध्य श्री कृष्ण की पूजा।
उत्सव की अनोखी छटां नगर के बांसवाड़ा मोहल्ला स्थित श्री राधा माधव मंदिर पर देखने को मिली, जहां स्थानीय बच्चों ने मंदिर परिसर में सुंदर प्राकृतिक सजावट की, मंदिर के व्यवस्थापक व पुजारी पं. कृष्णकुमार ने बताया कि रात्रि के ठीक 12:00 बजे सभी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के उपलक्ष में महाआरती तो कि ही, साथ ही "नंद घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की" भजन पर खूब झूमकर सभी नाचे भी, कुछ श्रद्धालु अपने बच्चों को राधा और कृष्ण के रूप मै तैयार कर के भी लाए और उत्सव में सम्मिलित हुए। आनन्द के इस माहौल में सभी के द्वारा विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर की सजावट के साथ ही उत्सव मानने में कु. रीना, रजनी, दिव्य, कोमल, पूजा, अर्पित (अरमान), निहाल, कार्तिक, सक्षम, करण, वसु आदि उपस्थित रहे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........