यह ब्लॉग खोजें

Translate

बच्चो और बुजुर्गो ने अनोखे अंदाज में मनाया राष्ट्रीय पर्व, स्वतंत्रता दिवस


देश की सेना के वीर सैनिकों के लिए अपने कृष्णप्रभु से की प्रार्थना


वीर स्वतंत्रता सेनानियों को देशभक्ति गीत गा कर किया नमन


कोरोना वायरस महामारी के चलते बच्चो ने मंदिर परिसर में मनाया ७४ वाँ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस



राजगढ़ : राष्ट्रीय पर्व ७४वें स्वतंत्रता दिवस की अनोखी छटां नगर के बांसवाड़ा मोहल्ला स्थित श्री राधा माधव मंदिर पर देखने को मिली, जहां स्थानीय बच्चों और बुजुर्गों ने मंदिर परिसर में सुंदर प्राकृतिक सजावट की और वहीं अपने आराध्य प्रभु श्रीकृष्ण के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।



मंदिर के व्यवस्थापक व पुजारी पं. कृष्णकुमार ने बताया कि प्रातःकाल मंदिर की आरती के पश्चात स्थानीय मोहल्ले के बच्चों और बुजुर्गों ने मंदिर परिसर को तिरंगे गुब्बारों और राष्ट्रीय ध्वज से सजाया और सभी ने अपने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रीय गान भी गाया। साथ ही भारत मां और देश के सेनानियों के नाम के नारे भी लगाए, फिर सभी बच्चों ने क्रमशः देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी।


इस अवसर पर मंदिर परिसर की सजावट के साथ ही उत्सव मानने में स्थानीय बुजुर्गों के साथ ही बच्चों में कु. रीना, रजनी, दिव्य, कोमल, पूजा, अर्पित (अरमान), निहाल, कार्तिक, सक्षम, करण, वसु आदि उपस्थित रहे।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...