यह ब्लॉग खोजें

Translate

७४ वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय पर जिलाधीश श्री नीरज कुमार सिंह ने किया ध्वजरोहण


कलेक्टर महोदय ने किया ध्वजारोहण


ध्वज को सलामी के साथ ही हुआ सामूहिक राष्ट्रगान का गायन 


राजगढ़ : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन राजगढ़ पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रगान के साथ ध्वज को सलामी दी गई। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई दी। इस दौरान प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान प्रदेष की जनता के नाम संदेष का लाइव टेलीकास्ट हुआ।


इस अवसर पर सांसद श्री रोड़मल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गुर्जर, विधायक श्री बापू सिंह तंवर, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री दिलबर यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री आषिष सांगवान, सहायक कलेक्टर सुश्री निधि सिंह, अपर कलेक्टर श्री अग्निवंषी, एस.डी.एम. सुश्री श्रुति अग्रवाल सहित जिला अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 


केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक कार्यालय पर ध्वजारोहण :


कलेक्टर एवं प्रथामिक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक राजगढ़ श्री नीरज कुमार सिंह ने किला राजगढ़ स्थित केन्द्रीय सहाकारी बैंक कार्यालय पहुंचकर ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रीय गान का गायन हुआ और भारत माता के जयकारे लगाए गए। मिष्ठान वितरण के साथ एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामानाएं दी। इस दौरान बैंक प्रबंधक व स्टॉफ उपस्थित रहे।



कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण :


कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रातः 07ः30 बजे कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर, एस.डी.एम., तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारीगण व कलेक्ट्रेट स्टॉफ उपस्थित रहे।  



जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण :


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गुर्जर ने ध्वजारोहण किया तथा सामुहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आषिष सांगवान सहित जिला पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...