देवरिया : रुद्रपुर उपनगर में कोरोना के बढ़ते मरीजो को देखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी से फोन पर सेनेटाइजर की मांग करना उस समय महंगा पड़ गया जब दर्जनों कर्मचारियों ने जमुनी चौराहे पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष के आवास को घेरे रखा।सूचना मिलने पर चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने सफाई कर्मचारियों को समझा बुझा कर उन्हें वापस भेजा।इसी को लेकर रुद्रपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौप कर उचित कार्यवाही की मांग की।
ईओ ने फोन पर कहा कि नगर में प्रतिदिन सेनेटाइजर व वार्डो में साफ सफाई हो रहा है उनके ऊपर आरोप निराधार वह सफाई कर्मचारियों को घेराव के लिए नही भेजे थे।श्याम जायसवाल ने कहा कि ईओ ने उनके साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया व सेनेटाइजर कराने के नाम पर आना कानी कर रहे थे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........