यह ब्लॉग खोजें

Translate

कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर.....पूर्वांचल को मिली पहली रेमडिसीवर वैक्सीन


गोरखपुर (उ.प्र) : पूर्वांचल मे कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन इस बीच एक राहत और अच्छी खबर सामने आयी है । लंबे इंतजार के बाद कोरोना की दो दवाएं गोरखपुर दवा की थोक मंडी भालोटिया मार्केट में गुरुवार को पहुंच गईं हैं।


बताया जा रहा है कि रेमडेसिवीर (remdesivir) व टाक्लीजूमैप इंजेक्शन से कोरोना मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। ये दोनों इंजेक्शन डॉक्टर के पर्चे पर ही किसी को दिए जाएंगे। अस्पतालों में अभी इनकी आपूर्ति नहीं होगी। देशभर में इस इंजेक्शन की कालाबाजरी हो रही है इसके लिए 


दवा विक्रेता समिति ने प्रिंट मूल्य से कम में दवा उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है। इन दोनों इंजेक्शनों की आपूर्ति अस्पतालों या डॉक्टरों को तभी की जाएगी, जब जिला प्रशासन से अस्पताल या डॉक्टर अनुमति लेंगे। आम लोगों को यह दवा लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा और साथ ही उन्हें आधार कार्ड, कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट व डॉक्टर का पर्चा लेकर आना होगा। बता दें कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन की डिमांड देश भर में है। यही वजह है कि इसकी कालाबाजारी को रोकने को लेकर शासन की ओर से पहले ही औषधि आयुक्तों को पत्र आ चुका है।


जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि टॉक्लीजूमैप का अधिकतम दो डोज व रेमडेसिविर के अधिकतम छह डोज के लिए कंपनी ने सलाह दी है।


दवा विक्रेता समिति के महामंत्री आलोक चौरसिया ने बताया कि सीमित मात्रा में दवा मंगाई गई है। मांग आने पर पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।


 रेमडेसिवीर व टॉक्लीजूमैप इंजेक्शन भालोटिया में उपलब्ध हो गया है।


रेमडेसिविर इंजेक्शन का मूल्य लगभग 4000 रुपये और टॉक्लीजूमैप का 40,545 रुपये है। दवा विक्रेता समिति ने इसे 3600 व 33,000 मे मरीजों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...