यह ब्लॉग खोजें

Translate

अपराधियों कि धरपकड़ से होगा अपराध पर नियंत्रण : पुलिस अधीक्षक बलिया

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाया जा रहा सघन अभियान



बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में महावीर घाट पर हुये गोली काण्ड का अभियुक्त विश्वम्भर यादव जो 25000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी था जिसको एसओजी टीम, सर्विलांस टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। वही उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया।


जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विपिन सिंह व निरीक्षक अपराध रमेश चन्द्र यादव थाना कोतवाली मय हमराह उ0नि0 अजय यादव थाना कोतवाली तथा उ0नि0 संजय सरोज मय एसओजी टीम के एनसीसी तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि महावीर घाट पर हुये गोली काण्ड का अभियुक्त विश्वम्भर यादव अपने घर पर आया हुआ है। इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मौके से अभियुक्त विश्वम्भर यादव को रात्रि में गिरफ्तार किया गया। पुछताछ व तलाशी में पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम विश्वम्भर यादव पुत्र शिवनरायण यादव निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड बलिया बताया। तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पिस्टल रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहा। कड़ाई से पुछताछ में उक्त द्वारा बताया गया कि यह वही पिस्टल है जिससे मेंरे साथी सत्येन्द्र यादव और मंजीत यादव ने गत 25 जून को महावीर घाट पर मिण्टू सिंह की हत्या की गयी थी और घटना करने के बाद मेरे घर पर छिपाकर फरार हो गये। आप लोगों द्वारा मेरे घर पर लगातार दबिश दी जा रही थी तथा सर्च वारण्ट लेकर घर की तलाशी की बात मुछे पता चला था। मैं उसी को ठिकाने लगाने के लिए आया था कि पकड़ लिया गया।    


अभियुक्त को चालान न्यायालय किया गया व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त के ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह थाना कोतवाली मय हमराह, निरीक्षक अपराध रमेश चन्द्र यादव थाना कोतवाली मय हमराह, उ0नि0 अजय यादव, उ0नि0 संजय सरोज मय एसओजी टीम बलिया, हे0का0 श्याम सुन्दर सिंह यादव स्वाट टीम बलिया, आरक्षीगण सर्विलांस टीम बलिया शशिप्रताप सिंह, राकेश याद, रोहित यादव,आरक्षीगण एसओजी टीम बलिया अतुल सिंह, वेद प्रकाश दुबे, अनिल पटेल, विजय राय एवं आरक्षीगण थाना कोतवाली बलिया जसवीर सिंह, सुनील सिंह, विमलेश तिवारी सम्मिलित रहे।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...