ग्वालियर : पुरानी छावनी थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के सामने खेत में एक 24 वर्षीय महिला की अधजली लाश मिली थी,मृतका की शिनाख्ती के प्रयास शीघ्र करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने सीएसपी रवि भदौरिया को दी रवि भदौरिया और थाना प्रभारी के निरदेशन में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस घटनाक्रम में शामिल तीन लोगों को भोपाल से गिरफ्तार किया है।
अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने की कार्रवाई में उपनिरीक्षक राम किशोर जोशी ,आरक्षक राजीव शुक्ला ,कुलदीप तोमर, विष्णु जादौन ,भीकम सिकरवार लेखराज गुर्जर की भूमिका सराहनीय रही।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........