यह ब्लॉग खोजें

Translate

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा किया गया पौधरोपण

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में पीपल, नीम, गुलमोहर सहित रोपे गए कई औषधीय पौधे



राजगढ़ : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजगढ़ के प्रांगण में तैयार की गई वाटिका में जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा पौधरोपण किया गया।


पर्यावरण के प्रति अपना प्रेम और आत्मीयता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया द्वारा पौधारोपण कर अपने स्टाफ को पर्यावरण के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी गई विशेष अतिथि के रूप में श्री एस आर दंडोतिया उप सेनानी रीवा पूर्व एसडीओपी ब्यावरा के द्वारा भी अपनी यादगार के तौर पर पौधरोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान रक्षित निरीक्षक श्रीमती स्नेहा चंदेल सूबेदार योगेंद्र मरावी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा पौधारोपण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पीपल नीम गूलर गुलमोहर आदि के पौधे रोपे गए।



निश्चित रूप से मानसून के आगमन के पूर्व पौधरोपण किया जाना अति उत्तम है पौधों के भली-भांति रोपण उपरांत से लेकर बढ़ने तक की प्रक्रिया इस सत्र में अत्यधिक सुलभ होती है पौधरोपण कार्यक्रम के माध्यम से जिला पुलिस कप्तान द्वारा जन सामान्य से भी अधिक से अधिक पौधों को रोपित करने की अपील की गई है।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्यप्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.....


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...