समाज के प्रति अपना फ़र्ज़ निभाते देवरिया के जानेमाने नेत्र सर्जन डॉ नवेन्दु राय
पूर्ण निष्ठा से जनसेवा का लिया है संकल्प
देवरिया : आज जहा कोरोना जैसी माहमारी अपने पैर पसार रही है वही समाज मे कुछ प्रतिष्ठ समाजसेवी, डॉक्टर, भी अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभा रहे। शहर मे जन्मे डॉ नवेन्दु राय के पिता श्री विनोद राय खुद एक नामी नेत्र विशेषज्ञ है, आपको बताते चले की डॉ नवेन्दु राय (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन )देवरिया के वाईस चेयरपर्सन भी है। तमाम पुरस्कारों से सम्मानित भी हो चुके है। जहा देवरिया जिला का क्षेत्र बड़ा है वही नेत्र के मरीजो की संख्या भी ज़्यदा है। कोरोना काल मे जहा लोग घर से निकलने को कतरा रहे वही डॉ नवेन्दु राय पूरी निष्ठा और लग्न से मरीज़ो की सेवा मे लगे हुए। सोशल डिस्टन्सिंग का भी पूरा ध्यान रखते हॉस्पिटल मे आने वाले मरीज़ो एवं उनके आंगुतको से एक फॉर्म भी भरवाया जाता है। जिसके लिए प्रशासन से प्राप्त सारी गॉइडलाइन को भी सख्ती से पालन कराया जाता है, निरंतर अपनी सेवा दे रहे है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........