यह ब्लॉग खोजें

Translate

कल से खुलेंगे दूसरी काशी कहे जाने वाले श्री दुधेश्वरनाथ मंदिर के कपाट, अब भक्त कर सकेंगे मंदिरों में जाकर दर्शन

महामारी से जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रख कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे... भक्त और भगवान


 


मंदिर में सेनेटाइज़िग के साथ ही सभी तैयारियां पूर्ण



रुद्रपुर (देवरिया) : भक्तों के लिए 8 जून से मंदिरों के कपाट खुल जाएंगे लेकिन अब भगवान के दर्शन के लिए नजारा बदला-बदला सा होगा। अब भक्तों को अपने आराध्य देव के दर्शन करने के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा। मुंह पर बिना मास्क लगाए मंदिर में किसी भक्त की एंट्री नहीं होगी। मंदिर गेट पर पहुंचने के पहले हाथों को सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा। इस बीच भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।रुद्रपुर स्थित प्राचीन दुधेश्वरनाथ मंदिर एवं पुरे देश मे कोराना वायरस covid 19 के कारण करीब ढाई महीने से बंद आज से मंदिरों के कपाट खुलेंगे।अब भक्त भूत भावन भगवान के दर्शन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत सभी तरह की सावधानियों का पालना किया जाएगा।जिसमे सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करना कड़ा होगा।जिसमे सभी भक्तों कि सुरक्षा को विशेष ध्यान मे रखते हुए सरकार के सभी नियमो का पालन करना होगा। जैसे कि सरकार द्वारा मंदिर के गाइडलाइंस जारी नियमों को भक्तों को पालना करना होगा।जिसने मंदिर के बाहर हाथ पैर धोना होगा उसके बाद मंदिर में प्रवेश करे मुंह पर मास्क लगा कर मंदिर में आये एवं सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना होगा। एक दूसरे से दूरी बनाए रखना एवं मंदिर में दर्शन जलाभिषेक के लिए गर्भ ग्रह में एक ही व्यक्ति प्रवेश कर जलाभिषेक करें।भक्त -भगवान के बीच कोरोना बना बाधा था और इससे भक्त और भगवान के बीच बहुत दूरी बन गई थी। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लोगों के कहीं भी आने -जाने पर रोक थी। इस कारण भक्त मन्दिर नहीं आ पा रहे थे जिसके चलते वहां के पुजारियों सहित वहां रहे लोगो व व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। रविवार को नगर पंचायत रुद्रपुर ने बाबा दुधेश्वर नाथ मंदिर,सहनकोट देवी मंदिर अन्य मंदिरों सहित उपनगर में मस्जिदों का सेनेलाइटर कराया गया व नगर पंचायत की ओर से साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।समय समय पर सेनेलाइटर होगा जिसमें कर्मचारियों की जिम्मेदारी दी गई है।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...