ब्यावरा-राजगढ़ दोनों शहरों का डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा
आपदा प्रबंधन समिति द्वारा जिले के नागरिको से कि गई अपील.... लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त कराऐं जांच
राजगढ़ : जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहें आवश्यक उपायों पर विचार किया गया। समिति ने एक मत से जिले के नागरिको से अपील की, कि वह कोरोना के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, सर्दी, जुकाम आदि लक्षण दिखाई दें तो तुरन्त नजदीकी फीवर क्लीनिक में जांच कराऐं।
बैठक में लिए गए निर्णय
समिति ने निर्णय लिया कि ज़िले सैम्पल में की संख्या बढ़ाई जाए साथ ही ब्यावरा व राजगढ़ दोनों शहरों का डोर टू डोर सर्वे किया जाए कोविड-19 के जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत क्वॉरेंटाइन किया जाए । ज़िले में फ़ीवर क्लीनिक का विशेष रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए । ज़िले में सभी मेडिकल शॉप पर मेडिकल संचालक ऐसे व्यक्तियो की सूची तैयार करें जो सर्दी, खाँसी, या बुखार की दवाइयां ले कर जा रहें हो।
बैठक कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद श्री रोड़मल नागर, व, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिलबर यादव, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन डॉ. एस. यदु उपस्थित रहें।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.....