जहाँ प्रकृति अपना रूप दिखा रही है कभी अंधी तूफान बारिश, वही कोरोना जैसी माहमारी ने अपना रूप देवरिया शहर मे दिखना शुरू कर दिया है
देवरिया : जिले में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में तीन और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये लोग दिल्ली और मुंबई से आए हैं। ऐसे में अब जिले में पॉजिटिव मिले लोगों की संख्या 124 हो गई। इसमें से 39 तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है। तीनों को सेंट्रल एकेडमी के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में वर्तमान में 84 एक्टिव केस हैं। वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है। इसमें से कुछ को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है। इन लोगों की भी जांच कराई जाएगी।
इस संबंध में सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय से बात किया गया तो उन्होने बताया कि शुक्रवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी तक जिले में 39 लोग स्वस्थ हो के घर जा चुके हैं। राजकुमार सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम धरमखोर करण भाटपार रानी जिला देवरिया का निवासी है यह मुंबई से 19 तारीख को ट्रेन से चलकर गोरखपुर पहुंचे और गोरखपुर से बस से भाटपार रानी पहुंचे वहां स्क्रीनिंग करा कर अपने घर होम कोरनटाइन हो गए हैं यह मुंबई में जॉब के सर्च में थे और मुंबई में ही कंप्यूटर की पढ़ाई की है। संदीप कुमार उम्र 25 वर्ष ग्राम सिरसिया मिश्र भाटपार रानी जिला देवरिया के निवासी हैं दिल्ली से 23 मई को ट्रेन द्वारा बनारस तक और बनारस से देवरिया सलेमपुर बस द्वारा पहुंचे सलेमपुर स्क्रीनिंग कराकर भाटपार रानी स्क्रीनिंग कराएं और अपने घर पर रहे थे अलग कमरे में इनके साथ इनका भाई सुमित भी साथ में आया था यह प्लास्टिक बनाने वाले कंपनी में कार्य करता था। अजय कुमार उम्र 18 वर्ष ग्राम कुंडौली लार जिला देवरिया के निवासी हैं यह दिल्ली से 25 मई को ट्रेन द्वारा बनारस तक बस से पहुंचे एवं बनारस से बस द्वारा देवरिया सोनुघाट उतरे सोनू घाट से ऑटो बुक कर कर अपने गांव कुंडौली गए इनके साथ गांव के 5 लोग थे मुकेश गजेंद्र बिट्टू रंजीत यह पेपर मशीन में कार्य करते थे।
स्वास्थ विभाग भी बड़े मुस्तैदी से हर क्षेत्र पर निगाह रखे हुए तत्काल कोई भी खबर जो कोरोना मरीज़ से सम्बंधित है उस पर तत्वरित कार्यवाही कर रही नगर सवांददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........