बलिया : जिला के शिक्षित बेरोजगार प्रदेश के बाहर से आए हुये प्रवासी श्रमिक जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो उन्हें अपने ही गांव में स्वरोजगार स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित रोजगार योजना जिसके अंतर्गत स्थानीय बैंकों के सहयोग से अधिकतम 1000000 तक ग्राम उद्योग हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराया जाता है जिस पर पूंजीगत ऋण पर उधमी के पक्ष में 5 वर्षों तक ब्याज उत्पादन दिए जाने का प्रावधान है इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 18 वर्ष अधिक आयु वाले इच्छुक लाभार्थियों को अधिकतम उत्पादन कार्य हेतु 2500000 एवं सेवा कार्य में 1000000 रुपए ग्राम उद्योग स्थापना के लिए 35% मार्जिन मनी उपलब्ध कराया जाता है इच्छुक लाभार्थी उक्त दोनों योजनाओं में से किसी एक पर सौर ऊर्जा आधारित उद्योग जैसे सोलर बेस्ट आटा मील मिल्क तथा कोल्ड स्टोरेज सोलर पंप आयल मल्टी पैनल एमसीबी इत्यादि पर भी वित्तीय सहायता हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्रीग्राम उद्योग रोजगार योजना
www . Upkvib. Gov. IN
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
WWW.kVICONLINE.GOV.IN
ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक प्रपत्र
परियोजना रिपोर्ट जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र आधार शैक्षिक योग्यता जनसंख्या प्रमाण पत्र नजरी नक्शा
विशेष जानकारी हेतु जिला ग्राम उद्योग कार्यालय के निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है
1 - 98 39 14 75 10 हरिशंकर यादव प्रधान सहायक
2 - 94 15 66 8739 शरद चंद कनिष्ठ सहायक
3- 90 26 90 44 44 अजय सिंह यादव फिल्म ऑपरेटर
आर एस प्रजापति जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बलिया द्वारा बताया गया की जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले माटी कला से संबंधित परंपरागत कारीगर अनुभव प्राप्त शिक्षित बेरोजगार प्रवासी श्रमिकों हेतु उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से माटी कला संबंधित विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में माटी कला से संबंधित स्वरोजगार स्थापना के लिए स्थानीय बैंकों के माध्यम से अधिकतम प्रोजेक्ट कास्ट रु 10 लाख की सीमा तक के ऋण उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है योजना के अंतर्गत बैंक शाखा द्वारा उद्यमी के पक्ष में वितरित पूंजीगत 25% मार्जिन मनी अनुदान एक मुफ्त दिया जाएगा उद्यमी का स्वयं का अंश प्रोजेक्ट कास्ट का मात्र 5% वाहन करना होगा माटी कला से जुड़े हुए इच्छुक परंपरागत कारीगर जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक हो वे अपना आवेदन पत्र अभिलेखों सहित जाति निवास शैक्षिक योग्यता आधार कार्ड फोटो आदि के साथ दिनांक 20 6 2020 तक किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्राम उद्योग कार्यालय रामपुर उदय भान बलिया में ऑनलाइन जमा कर सकता है प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष साक्षात्कार उपरांत चयनित लाभार्थियों के आवेदन पत्र स्वीकृत वितरण हेतु बैंकों को प्रेषित किया जाएगा विषय जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9415 668739 श्री शरद चंद्र यादव कनिष्ठ सहायक से संपर्क किया जा सकता है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........