सारंगपुर पुलिस को मिली सफलता.... 01 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा सहित 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
राजगढ़ : वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत जहां एक और कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं दूसरी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपराध घटित करने से बाज नहीं आ रहे हैं पुलिस ने लगातार कमान संभाले हुए हैं और अपराधियों के हौसले पस्त करने में जुटी हुई है। जिले के युवा पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना सारंगपुर की पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करते हुए एक व्यक्ति को दबोचने में सफलता हासिल हुई है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी सारंगपुर श्री पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दिनांक 06/06/20 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पढ़ाना में अपने घर के सामने शिव प्रसाद राठौर नाम का एक व्यक्ति अवैध गांजा बेचने के लिए खड़ा हुआ है अगर तत्काल दबिश नहीं दी गई तो माल बेचकर बाहर निकल जाएगा उक्त व्यक्ति का हुलिया प्राप्त करने के बाद पुलिस टीम तस्दीक करने हेतु मौके पर पहुंची जहां बताएं हुलिया का एक व्यक्ति सफेद रंग का झोला हाथ में लिए खड़ा था । जो पुलिस को आते देख वहां से भागने कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसका नाम पता पूछा उसने अपना नाम शिव प्रसाद राठौर पिता राम प्रसाद राठौर निवासी ग्राम पढ़ाना का होना बताया । उसके हाथ में रखे झोले को चेककर कर उसमें अवैध गांजा 1 किलो 150 ग्राम कीमती ₹11500 होने से जप्त किया उक्त मादक पदार्थ अवैध होने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 307/20 धारा 8/20 ndps act के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को न्यायालय सारंगपुर पेश किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, उपनिरीक्षक गोविंद मीणा, आरक्षक 267 नवीन राजपूत, आरक्षक 354 श्याम शर्मा, आरक्षक 255 सतीश परमार, आरक्षक चालक 205 गजेंद्र, राजपूत एवं आरक्षक 659 दिवाकर की अहम भूमिका रही।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.....