यह ब्लॉग खोजें

Translate

आपसी विवाद में पड़ोसियों ने कर दिया पड़ोस में ही रहने वाले पति पत्नी पर जानलेवा हमला

महिला व पुरुष गंभीर दोनों ही गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर



जिला अस्पताल द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस


 


पुलिस की उदासीनता को देखते हुए गंभीर घायलों के परिजनों द्वारा ने सी एम हेल्पलाइन 1076 पर दर्ज करवाई गई शिकायत



देवरिया (उ. प्र.) : देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धुरिहट में दो पड़ोसियों का कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा था जिसमें सनवारी प्रसाद वह उसकी पत्नी 1 जून को अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे तभी अचानक पड़ोसियों ने हमला बोल दिया जिससे सनवारी प्रसाद एवं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की सहायता से किसी प्रकार से समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा गंभीर चोट देखकर तुरंत जिला अस्पताल सदर देवरिया के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर पत्नी की स्थिति तो कुछ ठीक है लेकिन सनवारी प्रसाद की स्थिति दयनीय बताई जा रही है। सनवारी प्रसाद के परिजनों की माने तो खाने के लिए इनके पास दो वक्त की रोटी तक नहीं है ऐसी स्थिति में परिजनों का आरोप है कि इलाज कराना भी संभव नहीं है।


ज्ञातव्य हो, जिला अस्पाल प्रशासन द्वारा संबंधित थाने को सूचना दे दी गई थी, लेकिन निष्क्रिय दिख रही है पुलिस के उदासीन रवैए से आहत पीड़ित घायलों के परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से शिकायत, संदर्भ संख्या 92019000015811 पर दर्ज कराई गई। लेकिन फिर भी अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...