"हुनर को मिलेगी नई पहचान"
हलवाई, नाई, राजमिस्त्री, दर्जी, मोची, बढ़ई, कुम्हार,सुनार, टोकरी बुनकर एवं लोहार व्यवसाइयों का किया जाएगा
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की गई, जिसमें ट्रेड अनुसार लाभार्थियों को प्रशिक्षण के द्वारा उनकी कौशल वृद्धि की जाएगी और प्रशिक्षण उपरांत टूल किट भी दिया जाएगा
लखनऊ (उ.प्र.) : उपायुक्त उद्योग कृष्ण कुमार अमर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (Vishvkarma Shram Samman Yojna) लागू की गई है, जिसमें ट्रेडवार लाभार्थियों को प्रशिक्षण के द्वारा उनका कौशल बृद्घि किया जाएगा और प्रशिक्षण उपरांत टूल किट भी वितरित किया जाएगा। जनपद हेतु हलवाई, नाई, राजमिस्त्री, दर्जी, मोची, बढ़ई, कुम्हार,सुनार, टोकरी बुनकर एवं लोहार व्यवसायों चयन किया जाना है, जिसमे प्रत्येक व्यवसाय में 25-25 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.diupmeme.upsdc.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2020 है। निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र देवरिया में जमा किया जाएगा। आवेदन हेतु पात्रता निर्धारित की गई है, यथा-आवेदक जनपद का मूल निवासी हो, आयु न्यूनतम18 वर्ष होनी चाहिए, आवेदक पारस्परिक कारीगर होना चाहिए, आवेदक किसी योजना में लाभान्वित नहीं होनी चाहिए, परिवार का एक ही सदस्य योजना में पात्र होगा(परिवार का आश्रय पति और पत्नी से है), योजना हेतु जाति एक आधार नहीं होगा, आवेदन को प्रधान तथा नगर पंचायत/नगर पालिका के वार्ड के द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा हस्त शिल्प पहचान पत्र धारक को प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........