गांव में दहशत...........प्रशासन अनजान
राजगढ़ : ग्रीन जोन में शामिल राजगढ़ जिले में अब पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि इंदौर से हुई है करेड़ी में रहने वाले सत्यनारायण गुप्ता का स्वास्थ्य खराब होने के बाद एक सप्ताह पहले उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद भोपाल के लिए रेफर किया। लेकिन परिजन भोपाल की जगह उन्हें इंदौर में कर गए, जहां जांच उपरांत उन्हें कोरोना पॉजिटिव निकला है। इस बीच करेडी के ही कुछ लोग सत्यनारायण गुप्ता के संपर्क में थे, जो वहां इलाज के दौरान रहे और पिछले 3 दिन से करेडी में लगातार अन्य लोगों के संपर्क में थे। जानकारी लगने के साथ ही पूरे गांव में दहशत का माहौल है, लेकिन इस पूरी जानकारी से प्रशासन अनजान है और अभी तक गांव में किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई।
इससे पहले भी सिर्फ सर्चिंग
इससे पहले राजगढ़ कमिश्नर की बैठक में शामिल होने के लिए आए राघवेंद्र टीसी जो कि महिला बाल विकास के उप सहायक संचालक हैं। उनके उनको भी कोरोना पॉजिटिव निकला । लेकिन इसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग गंभीर नजर नहीं आया न तो इससे पहले उनकी स्क्रीनिंग की गई और न ही बाद में किन-किन के संपर्क में आए इस संबंध में कोई जांच हुई। साथ घर के अन्य सदस्यों को भी कोरेन्टीन कर दिया है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें......