राजगढ़ : क्षेत्र में कहीं पर भी यदि सांप, बिच्छू, गोयरा जैसे जहरीले जानवर निकलते हैं तो उस स्थिति में राजगढ़ जिला मुख्यालय पर पदस्थ पुलिसकर्मी श्री दिनेश गुर्जर द्वारा मदद स्वरूप नि:शुल्क उन जहरीले जानवरों को निडरता व सहज रूप से पकड़ कर उन्हें कहीं निर्जन स्थान में छोड़ दिया जाता है जिससे आमजन के साथ उन जानवरों की भी प्राण रक्षा हो सके। श्री दिनेश गुर्जर द्वारा इस तरह समाज की सेवा और जीव की प्राण रक्षा का कार्य विगत कई वर्षों से किया जा रहा जिसके लिए वे कोई शुल्क नहीं लेते हैं।
इसी तरह का एक मामला आज नगर के तिलक मार्ग मोहल्ले में सामने आया। जब दोपहर मैं परिवार आराम कर रहा था तब तिलक मार्ग स्थित एक पक्के मकान में सुनहरा जहरीला गोयरा घुसने की खबर मकान मालिक श्री संजय पंचोली द्वारा पुलिसकर्मी श्री दिनेश गुर्जर को उनके फोन पर दी गई। तब श्री गुर्जर दनें तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का संज्ञान लिया।
जैसे ही श्री गुर्जर उस मकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जहरीला सुनहरा गोयरा घर की चौखट और दीवार के बीच दराज में घुस गया था। तब श्री गुर्जर और उनके साथियों ने उस दीवार को तोड़कर उसमें से सुरक्षित उस सुनहरे जहरीले गोयल को सहज रूप से पकड़ लिया और नंगे हाथों से ही पकड़कर वह जंगल की ओर उसे छोड़ने के लिए निकल गए।
इसके लिए मकान मालिक श्री संजय पंचोली सहित स्थानीय मोहल्ला निवासियों ने श्री दिनेश गुर्जर और उनके साथियों का धन्यवाद किया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.....