अवैध संबंधों के चलते प्रेमिका और उसके पति ने जहर देकर ले ली जान
राजगढ़ (नरसिंहगढ़) : थाना नरसिंहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पांजरी में एक ऐसा घटनाक्रम घटित हुआ जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई ग्राम संवासी के रहने वाले हरिओम लोधा की सूचना पर दिनांक 14.05.2020 को मृतक लखन पिता बंशीलाल लोधा की मृत्यु होने से थाना नरसिंहगढ़ में मर्ग क्र. 18/20 धारा 174 जा.फौ. के तहत पंजीबद्ध किया जाकर जांच में लिया गया।
जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर अग्रिम जांच के दिशा निर्देश दिए गए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नरसिंहगढ़ श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ कैलाश भारद्वाज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा जांच को बारीकी से किया जाने लगा प्रारंभिक जांच में माजरा कुछ समझ में नहीं आ रहा था परंतु जैसे-जैसे लोगों से पूछताछ की गई परत दर परत मामला सुलझता नजर आने लगा। मर्ग जांच के दौरान घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर भौतिक साक्ष्यों के आधार पर मामला हत्या से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा था प्रकरण में और अधिक पतारसी करने पर मृतक लखन पिता बंशीलाल लोधा व सुशीला बाई पत्नि बंशीलाल लववंशी निवासी पांजरी के आपस में अवैध संबंध होने के बारे में ज्ञात होने पर पुलिस टीम ने अपनी खोजबीन और तेज कर दी तभी पोस्टमार्टम के बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मृतक की मृत्यु शरीर में जहर के कारण हो ना पाई गई, वहीं आरक्षक 643 केशव सिंह व्दारा मुखबिरी के माध्यम से हत्या के कारणों के बारे पता लगाया गया।
टीम द्वारा लगातार कडी मेहनत व लगन से कार्य कर सूचना संकलन के आधार पर कथन फरियादी व साक्षीगण, घटनास्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्य, शव पंचायतनामा व पीएम रिपोर्ट के आधार ज्ञात हुआ कि आरोपी बंशीलाल लववंशी व सुशीला लववंशी ने मृतक लखन लववंशी को खाने में जहर दिया था जिससे उसकी मृत्यू हो गई संपूर्ण जांच से आरोपीगण बंशीलाल पिता दौलाजी लववंशी व सुशीला बाई पत्नि बंशीलाल सर्व निवासी पांजरी के विरुद्ध अप.क्र. 235/20 धारा 302 ,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, चूकि प्रकरण अत्यंत गंभीर प्रकृति का होने से उक्त टीम व्दारा मुखबिर सूचना के आधार पर दोनो आरोपियो को गांव पांजरी से गिरफ्तार किया गया व कडाई से पूछताछ की गई जिसमे आरोपी गणो व्दारा अपना जुर्म करना कबूल किया है। आरोपीगणो शीघ्र ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नरसिंहगढ कैलाश नारायण भारव्दाज , उनि एम.एल यादव ,परि.उनि माधवी सिंह तोमर व आर.643 केशव सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......