यह ब्लॉग खोजें

Translate

प्रतिबंध के बावजूद भी प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रहे 15 ट्रक हुए सीज़ और 5 का कटा चालान


गोरखपुर : प्रवासी मजदूरों को ट्रकों से आने पर पाबंदी के आदेश के बाद प्रशासन कड़ा रुख अपनाया।रविवार को गीडा व सहजनवा पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रहे 15 ट्रक को सीज किया।ट्रक पर गुड़गांव से 25 लोग सवार होकर आ रहे थे।सहजनवा पुलिस ने ट्रक को पकड़कर सीज कर दिया। इसके अलावा पांच ट्रकों को चालान भी किया गया।सहजनवा थानाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बताया कि एक ट्रक को सीज तथा पांच का चालान किया गया है। गीडा प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि कालेसर जीरो प्वाइंट पर सवारी लेकर आये 14 ट्रकों को सीज किया गया है। साथ ही सभी 14 ट्रकों के चालकों के खिलाफ धारा 181 धारा 269 तथा 270 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।


 


     *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...