कलेक्टर ने की नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा
राजगढ : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की, समीक्षा बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, श्री पी.ओ. डूडा व सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी व उपयंत्री मौजूद रहे।
बैठक में एक-एक कर सभी नगरीय निकायों में पेयजल कें सबंध में जानकारी ली गई। राजगढ़ में प्रतिदिन पानी प्रदाय करना बताया गया। खुजनेर, माचलपुर में एक दिन छोड़कर, बोड़ा में एक दिन छोड़कर, कुरावर में टेंकरों से पानी प्रदाय तथा पचोर में भी परिवहन करना बताया गया, खिलचीपुर में कनेक्षन की संख्या बहुत कम और जलकर की वसूली भी कम पाई गई, जीरापुर में नियमित जल प्रदाय और 42 नल कनेक्षन बताए गए, जिसकी कलेक्टर द्वारा तारीफ की गई। उन्होने सी.एम.ओ. ब्रजेष उपाध्याय और हरीमोहन शर्मा के कार्यो का अनुसरण अन्य सी.एम. ओ. को करने की ताकीद की।
नरसिंहगढ़ की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने आबादी के हिसाब से नल कनेक्षन बढ़ाने की बात कही। उन्होने कहा कि नगरीय निकायों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना आप सभी की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि साफ और फिल्टर्ड पानी उपलब्ध कराना नगर पालिका की जिम्मेदारी है। पानी की नियमित जांच कराए और समय पर एलम आदि डालते रहे। उन्होने कहा कि जिन नगरीय निकायों में नवीन योजनाएं निर्माणधान है उन्हे शीघ्र पूरा कराएं।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें......