यह ब्लॉग खोजें

Translate

लॉक डाउन का मखौल उड़ाते लोग और लाचार प्रशासन

अंधेर नगरी, चौपट राजा


सोशल डिस्टेंसिंग व धारा 144 की धज्जियां उड़ाते लोग और लाचारी से देखता प्रशासन


कोई नहीं कर रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और ना ही अपने मुंह को ढक रहा


बैंक की लाइनों में खूब टूट रहे प्रशासनिक नियम


जिन मोहल्लों में लग रही, लाइने वहां के रहवासी हो रहे परेशान, प्रशासन का इस और नहीं है ध्यान



राजगढ़ : कोरोना महामारी की लड़ाई में जहां देश और प्रदेश में जिस तरह से लाक डाउन कर संक्रमण को फैलने से रोकने की कवायत हो रही है। वही जिला मुख्यालय राजगढ़ पर बैंक ऑफ इंडिया में ग्रामीण क्षेत्रों से पैसे निकालने के लिए आए ग्रामीणों की लाइने तिलक मार्ग मोहल्ले की मुख्य सड़क पर लगाई जा रही हैं। जिसमें लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं प्रशासनिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिस पर ना तो बैंक के अधिकारियों का ध्यान है और ना ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान।


इतनी भयानक महामारी के चलते जिसका संक्रमण फैलनें का डर, भीड़ एकत्रित होने पर अधिक हो जाता है। ऐसे में प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर लोगों के इकट्ठा ना होने पर प्रतिबंध लगाया गया है और लोगों को एक स्थान पर एकत्रित ना होने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। लेकिन वास्तविक सच्चाई कुछ और ही है भीड़ के एकत्रीकरण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं इंतजाम नाकाफी नजर आ रहे हैं। साथ ही स्पष्ट रूप से प्रशासनिक फेलियर भी दिखाई दे रहा है।



तिलक मार्ग मोहल्लेवासी भय के माहौल में


वही इस रोज-रोज की लाइन लगने और भीड़ के एकत्रीकरण से डरे हुए मोहल्ले के रहवासियों का कहना है कि, कोरोना महामारी का संक्रमण यदि तिलक मार्ग मोहल्ले में फैलता है तो इसका जिम्मेदार राजगढ़ जिला प्रशासन एवं बैंक प्रशासन और पुलिस विभाग रहेगा।


 


      *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)


👆


खबरें मध्यप्रदेश की......


खबरें राजगढ़ की...........


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...