यह ब्लॉग खोजें

Translate

कोरोना संक्रमण के चलते देवरिया के उमानगर वार्ड का कुछ हिस्सा सील, हॉटस्पॉट घोषित


देवरिया : शहर के उमानगर वार्ड में मर्चेंट नेवी में तैनात एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शाम को वार्ड के कुछ हिस्से को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। साथ ही पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज करने के साथ ही लोगों से घर से बाहर न निकलने की बात कही गई। लगभग दो घंटे तक मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिद, एएसपी शिष्यपाल समेत अन्य अधिकारी जमे रहे। इस दौरान पॉजिटिव युवक के परिजनों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली। जहां युवक ठहरा था उस मोहल्ले को भी सैनिटाइज किया गया। उधर सदर कोतवाली के महुई गांव में दो केस आने के बाद गांव को सील कर दिया गया और गांव को सैनिटाइज किया गया। साथ ही लोगों से गांव के बाहर न जाने की बात कही गई। इसी तरह मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जद्दू परसिया को भी पुलिस ने सील कर दिया है। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि पॉजिटिव केस मिलने के बाद शहर के उमानगर मोहल्ले का कुछ हिस्सा व गांवों को सील कर दिया गया है।


 


     *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...