हिन्दू युवा वाहिनी ने मुख्यमंत्री जी को संबोधित पत्र उपजिलाधिकारी बरहज के माध्यम से भेजा
निर्दोष हिन्दू युवा वाहिनी के जिलामंत्री जितेन्द्र भारत को पुलिस ने हत्या अभियुक्त बनाया
बरहज : पुलिस द्वारा निर्दोष हिन्दू युवा वाहिनी के जिलामंत्री जितेन्द्र भारत को फर्जी मुकदमे में हत्यारोपी बनाने को अवगत कराया उन्होंने कहा कि मृतक कैलाश पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जाने से मृत्यु हुई पुलिस अपनी गिरेबान फसता देख निर्दोष को हत्याभियुक्त बना दी ,पूरे प्रकरण की सीबीसीआईडी से जॉच कराये जाने की मांग की व बरहज थानाध्यक्ष व क़स्बा इंचार्ज के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की । मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बरहज को सौपते हिन्दू युवा वाहिनी का प्रतिनिधि मंडल सुनील चतुर्वेदी ब्लाक संयोजक के नेतृत्व में ब्लाक अध्यक्ष रामकृपाल शुक्ल,उपाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, महामंत्री विश्राम तिवारी व उदयप्रताप सिंह थे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........