यह ब्लॉग खोजें

Translate

गोरखपुर में एक और कोरोना पज़िटिव मरीज की मौत


गोरखपुर  में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी है। चिलुआताल थाना क्षेत्र के नवापार निवासी एक कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई।


सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर BRD मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर उसका नमूना कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजा गया था। शाम को रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। गोरखपुर मंडल में कोरोना संक्रमित की यह दूसरी मौत है।


नवापार का यह 60 वर्षीय यह व्यक्ति मुंबई रहता था। 13 मई को घर आया। तभी से बुखार व सर्दी-खांसी से पीडि़त था। उसे होम क्वारंटाइन करा दिया गया था।


आसपास के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा रहा था। रविवार की सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।


कई लोगों में संक्रमण की आशंका


मृतक के साथ उसकी पत्नी, भाई, साला समेत चार लोग थे। वे 108 नंबर एंबुलेंस से उसे लेकर लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे थे। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर एक ने इमरजेंसी पर्ची कटवाई। ट्राली मैन ने एंबुलेंस से मरीज उतरवाकर ट्रामा सेंटर के बाहर पहुंचाया।


मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिडेंट ने हिस्ट्री पूछी। ट्रामा सेंटर में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने देखने के बाद मृत घोषित किया। एंबुलेंस के ब्रदर ने उसे बाहर निकलवाया था। ऐसे में कई लोगों में संक्रमण की आशंका बलवती हो गई है। फिलहाल इनके सैंपल अभी नहीं लिए गए हैं। सभी को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है।


गांव को सील करने की तैयारी शुरू


रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद अधिकारी व पुलिस बल मृतक के गांव पहुंच गया है। गांव को सैनिटाइज व सील करने की तैयारी शुरू हो गई है।


 


     *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...