यह ब्लॉग खोजें

Translate

चालान काटा तो काट दी पुलिस चौकी की बिजली

महाराजगंज (उ.प्र.) : बेहद हासस्यपद और अचंभित खबर महारजगंज से आ रही हैं जहाँ एक विद्युत कर्मचारी का पुलिस को चालान काटना महँगा पड़ गया महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र में पड़ने वाला चौकी चिउटहा पर तैनात दरोगा बृजेश सिंह से नाराज संविदा विद्युत कर्मियों ने पुलिस चौकी की बत्ती गुल कर दी।


फिर क्या पुलिस विभाग भी एक्शन में आयी और लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप लगाकर बिजली कर्मचारियों को चौकी पर ही बैठा लिया।


बाइक का चालान कटने से नाराज था विद्युत कर्मी अजीत


मामला कुछ यूं था कि विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मी अजीत कुमार का हेलमेट न लगाने के कारण मोटरसाइकिल की चालान चिउटहा चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह ने काट दिया था।


जिससे नाराज विद्युतकर्मी इकट्ठा होकर पुलिस चौकी की बिजली काटने पहुंच गए। वहां दरोगा जी भी भड़क गए और लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में दरोगा ने उन संविदा कर्मियों को पुलिस चौकी में बिठा लिया और चालान फॉर्म भरने लगे।


मामला बढ़ता देख किसी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। फिर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को बीच में आना पड़ा। अधिकारियों के कहने पर बिजली कर्मचारियों ने किसी तरह बिजली कनेक्शन को जोड़ा। तब जाकर मामला शांत हुआ और चौकी इंचार्ज ने विद्युत कर्मियों को छोड़ा।


महाराजगंज में दिल्ली से आने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव


चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह ने बताया कि लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। नियमों के विरुद्ध जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विद्युत कर्मियों को हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया है।


वहीं विद्युत कर्मियों का कहना है कि ड्यूटी पर जाते समय पुलिस बदसलूकी करती है और पास दिखाए जाने के बाद भी बिजली कर्मचारियों का चालान कर दिया जाता है।


 



*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...