यह ब्लॉग खोजें

Translate

सेवा भारती राजगढ़ द्वारा मास्क वितरण कर ग्रामीणों को समझाए कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय


सेवा भारती राजगढ़ द्वारा कब तक किया जा चुका है 3000 मास्को का वितरण


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है जन जागरण



राजगढ़ : कोरोना वायरस का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में ना फैले इसके लिए राजगढ़ सेवा भारती ने अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से जन जागरण अभियान शुरू किया उक्त जानकारी देते हुए सेवा प्रमुख दिनेश साहू ने बताया कि सेवा भारती राजगढ़ द्वारा लाकडाउन प्रारंभ होने से आज तक राजगढ़ में आने वाले दूध विक्रेता सब्जी बाजार में क्रेता और विक्रेता तथा बैंकों में आने वाले ग्रामीण ग्राहकों व नगर वासियों को 3000 मास्क का वितरण किया गया साथ ही फोन पर प्राप्त सूचना पर जरूरत मंद लोगों को भोजन सामग्री के किट उपलब्ध कराए जिसमें आटा दाल नमक मिर्च मसाला शकर चाय तेल खाद्य सामग्री दी जा रही बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मी स्वास्थ्य कर्मी पंचायत कर्मी का सम्मान कर बॉर्डर से लगे ग्रामों में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार में निशुल्क सूती कपड़े के मास्क वितरण कर उन्हें समझाईश दे रहे हैं कि वे जब भी शहर जाएं तो मास्क लगाकर जाएं पुनः आकर इसे साबुन से धोकर धूप में सुखाकर प्रयोग करें



इस प्रकार सेवा भारती राजगढ़ खंड के 150 ग्रामों में जाकर घर-घर मास्क के वितरण कर कोरोना संक्रमण से बचाव किस तरह से करना है इसके लिए समझाइश दी ताकि ग्रामीण इस महामारी की चपेट मैं ना आए।


 


    *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)


👆


खबरें मध्यप्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...