बलियाब: कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लाकडाउन का आज 30 वां दिन है। जैसे जैसे समय बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे गरीब,कमजोर, असहाय और दिहाड़ी मजदूरों आदि की समस्याएं बढ़ती जा रही है। उक्त लोगों के सहायतार्थ टी एन मिश्रा विवेकानंद पी जी कालेज सेमरी बलिया के द्वारा एवं अमरेश यादव अपने पिता स्वर्गीय राम नारायण यादव निवासी सोनाडीह, मटुकाडीह ,बलिया अपने गुरु श्रीकांत यादव प्रवक्ता डी एवी इंटरमीडिएट कॉलेज बिल्थरा रोड बलिया की प्रेरणा से अपनी पिता की अंत्येष्टि क्रिया के उपलक्ष्य में लाकडाउन के नियम का पालन करते हुए 100 पैकेज खाद्यान्न सामग्री गरीब, असहाय लोगों के लिए वितरित किया। प्रशासन के तरफ से प्रभारी निरीक्षक थाना भीमपुरा श्री शिवमिलन तथा कांस्टेबल मनोज यादव, राजबहादुर,लोकेश पाठक, परमेश,सदभावना ,शान्ती प्रींका ने 1000 लोगों को भोजन पैकेट , 200 लोगों को भोजन सामग्री , 400 मास्क,100 सेनेटाइजर, 300 सील बंद बोतल पानी, क्षेत्र के विभिन्न गांवों उधरन, सिकरिया,किड़िहरापुर , भीमपुरा नं 1,बिल्थरा रोड नगर, रेलवे स्टेशन, फरसाटार सोनाडीह आदि गावों में लोगों को भोजन एवं राहत सामग्री आदि-आदि वितरित किया गया।
टी एन मिश्रा ने लोगों से अपील किया कि जब भी घर से बाहर निकले तो मांस्क जरूर लगाएं । उक्त कार्य में टी एन मिश्रा के साथ मनोज कुमार , ध्रवजी यादव अनिरुद्ध राजभर,आनन्द कुमार मिश्रा,ने काफी सहयोग किया । साथ ही टी एन मिश्रा ने आम नागरिकों से अपील किया की साथियों आपकी जानकारी में यदि कोई व्यक्ति भोजन के अभाव में परेशान है । तो हमारे नीचे दिए गए नाम ,पता, मो . नंबरों पर फोन करें । हम उस व्यक्ति के घर तक भोजन ,पानी आदि पहुंचाएंगे ।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें