यह ब्लॉग खोजें

Translate

कोविड़-19 योद्धा कल्याण योजना अंतर्गत आरक्षक के परिजनों को सांसद की उपस्थिति में दी 50 लाख की सहायता राशि


भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोविड़-19 बीमारी से लड़ रहे योद्धाओं के लिए हाल ही में 50 लाख रूपये की राशि योद्धा की मृत्यु की दषा में प्रदान करने की घोषणा की है। इसी तारतम्य में राजगढ़ जिले के आरक्षक श्री टिंकू रावत की दूर्घटना में मृत्यु पर 50 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान की है।


लॉक डाउन के दौरान आरक्षक टिंकू रावत आरक्षक क्रं. 803 थाना माचलपुर की अन्तर्राज्यीय बार्डर पर ड्यूटी के दौरान आकस्मिक दुर्घटना हो जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा योजना के तहत प्रस्ताव कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह को भेजा था। कलेक्टर द्वारा योजना के तहत 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।


जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में सांसद श्री रोड़मल नागर, विधायक श्री कुंवर कोठार व समाज सेवी श्री दिलबर यादव की उपस्थिति में टिंकू रावत की पत्नी रजनी रावत की 50 लाख रूपये की सहायता राषि प्रदान की गई। इस दौरान कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।


टिंकू रावत अपने पीछे पत्नी रजनी, पुत्र राघव 04 वर्ष और आरव 02 वर्ष को बिलखता छोड़ गए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड़-19 योद्धा कल्याण योजना लागू की है। इस योजना के तहत रजनी को अपने छोटे-छोटे बच्चों के पालन पोषण के लिए 50 लाख की राशि का आर्थिक संबल मिला है।


 


समा. सौजन्य : जन. सम. वि.


 


*हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)


👆


खबरें मध्यप्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...