यह ब्लॉग खोजें

Translate

कोरोना महामारी के चलते बच्चों से दूर रहकर फ़र्ज़ निभा रही महिला पुलिसकर्मी


देवरिया : आज जहाँ पूरा विश्व इस वैंश्विक महामारी कोरोना से ग्रसित हैं वही देश का नागरिक एवं प्रशासन इस महामारी के खिलाफ एक जुटता से लड़ रहे हैं | वही पुलिस लोगो मे सोशल डिस्टन्सिंग का आमजनमास मे कठोरता से पालन भी करा रही, देवरिया पुलिस लॉक डाउन मे भी उसी क्रम मे कड़े अनुशासन और मुश्तैदी के साथ खड़े हो कर अपना फ़र्ज़ निभा रही हैं, देवरिया के हनुमान मंदिर का चौराहा जो काफ़ी व्यस्तम इलाका मे आता हैं लोग मानने को राजी नहीं हैं, ड्यूटी पर तैनात महिला दरोगा *प्रियंका मिश्रा* और उनकी सहकर्मी *कविता राय* ना अपना फ़र्ज़ निभा रही, वही लोगो मे कोरोना के प्रति होने वाली गंभीर परिणाम को बता भी रही,अपनी ड्यूटी और परिवार के बीच संतुलन बैठाना हमेशा से महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक चुनौती रही है लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान ये चुनौती और बढ़ गई है.



ख़ासकर उन महिला पुलिसकर्मियों के लिए जिनके बच्चे रोज़ उनके आने की राह देखते हैं और मां के गले लगना चाहते हैं।लेकिन, अब वो चाहकर भी अपने बच्चे को गले लगाकर चूम नहीं सकतीं, उन्हें प्यार नहीं कर सकतीं. यहां तक कि उन्हें अपनी आंखों के तारे को आंखों से ही दूर करना पड़ा है. फिर भी वो बिना किसी शिकन के दिन-रात ड्यूटी निभा रही हैं।


 


      *हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......



लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें..........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...