यह ब्लॉग खोजें

Translate

देवरिया पुलिस की अवैध कच्ची शराब को लेकर कार्यवाही : जप्त कर किया नष्ट

देवरिया पुलिस द्वारा कच्ची शराब के विरुद्ध चला गया अभियान



देवरिया (उ.प्र.) : प्रशासन जहाँ लॉकडाउन मे कोई कोताही नहीं बरत रही वही वो कच्ची शराब के खिलाफ सख़्ती से कार्यवाही भी कर रही, इसी क्रम मे देवरिया पुलिस द्वारा कच्ची शराब के विरूद्ध चलाया गया अभियान मे, भारी मात्रा मे कच्ची शराब व लहन बरामद ममला बरहज थाना के परसिया देवार का हैं तत्वरित कार्यवाही करते हुऐ मौके वारदात से 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।



कच्ची शराब के विरूद्ध विगत दिनों से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 29-04-2020 को अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री शिष्यपाल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी बरहज डा. गजेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री दिनेश कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक बरहज, थानाध्यक्ष भलुअनी, एसओजी टीम देवरिया, चैकी प्रभारी बरहज कस्बा, मय पुलिस टीम पीएसी बल, क्यूआरटी पुलिस बल के साथ थाना बरहज क्षेत्रान्तर्गत परसिया देवार में संभावित व सूचना प्राप्त स्थानों पर दबिश देकर 450 कुन्तल लहन एवं 08 भट्ठियों को नष्ट करते हुए, 250 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया एवं 03 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना बरहज पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।


 


     *हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...