यह ब्लॉग खोजें

Translate

भाजपा व हिंदू युवा वाहिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता को दी श्रद्धांजलि


बरहज/देवरिया : भाजपा व हियुवा कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को नगर स्थित लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में लाँकडाउन व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के पिता आनन्द सिंह विष्ट के निधन पर गहरा शोक प्रकट कर श्रद्घाजंलि अर्पित किया और उनके निधन से समाज की अपूरणीय क्षति बताया l भाजपा नेता अमरेन्द्र गुप्ता व सभासद कुश भगत ने कहा कि योगी जी के पिता आनन्द सिंह विष्ट का जीवन सदैव समाज को समर्पित रहा l हियुवा जिलामंत्री जितेन्द्र भारत ने कहा कि बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए श्री बिष्ट ने गोरखनाथ महाविद्यालय की स्थापना किया तो उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में भी सक्रीय रहें l हम सभी भाग्यशाली हैं कि उन्होंने राजधर्म पालक बेटा के रूप में हमें योगी आदित्यनाथ जैसा संत व मुख्यमंत्री दिया है l भाजपा नेता सचीन सिंह व सभासद अनुपम त्रिपाठी ने कहा कि समाज के प्रति उनके योगदान सदैव अनुकरणीय व जीवंत रहेगें l कार्यकर्ताओं ने दो मीनट का मौन धारण कर उनके आत्मा के चीरशान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया l इस दौरान पूर्व सभासद निर्मल गुप्त व सचिन सिंह,हियुवा ब्लॉक अध्यक्ष रामकृपाल शुक्ल,रुद्रदेव मिश्रा,मुकेश पटेल, मिथिलेश पटेल, प्रदीप गुप्त सिंटू,राजेश सिंह,नरेश प्रसाद,अजय गुप्ता, शुभम गुप्ता,प्रिंस वर्मा,अर्जुन मद्धेशिया, गोपी वर्मा,सुनील वर्मा, राहुल मद्धेशिया आदि प्रमुख रहे।


 


*हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...