यह ब्लॉग खोजें

Translate

26 अप्रेल को, भगवान श्री परशुराम अवतरणोत्सव : कोरोना महामारी के चलते ब्राह्मण समाज ने लिया निर्णय

26 अप्रेल  2020 को है, ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान श्री परशुरामजी का अवतरण दिवस "अक्षय तृतीया "


जिलाा अध्यक्ष द्वारा सभी समाज बंधुओंं से अपील की गई की, लॉक डाउन के दौरान अपनेे अपने घरों में रहे और कोरोना महामारी से बचें। एवं मास्क का उपयोग करें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।



राजगढ़ :  अपने आराध्य देव के अवतरणोत्सव को ब्राह्मण समाज प्रतिवर्ष धूम धाम से सामूहिक उत्सव के रूप में मनाते आ रहे है। किंतु इस वर्ष कोरोना महामारीी के चलते जिले के वरिष्ठ विप्र बंधुओ से चर्चा उपरांत जिला कार्यकारणी ने यह निर्णय लिया है कि सभी विप्र बंधु अपने- अपने घर पर ही भगवान श्री परशुराम जी का पूजन अर्चना करेगे एवं जिले में कही पर भी सामूहिक पूजन उत्सव का आयोजन नही किया जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया है कि भगवान श्री परशुराम जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में सायं ७ बजे अपने अपने घरों पर कम से 5 या उसे अधिक दीपक अपनी छत गैलरी, द्वार पर लगाये। यह जानकारी सर्व ब्राह्मण समाज जिलाा अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय द्वारा सभी समाज बंधुओंं को दी गई साथ ही समाज बंधुओंं से लॉक डाउन के दौरान अपनेे अपने घरों में रहे और कोरोना महामारी से बचें। एवं मास्क का उपयोग करें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


 


    *हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका)
👆
खबरें मध्यप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें.......


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...