यह ब्लॉग खोजें

Translate

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया।


बंद रहे जिले के सभी प्राइवेट स्कूल


सरकार द्वारा अशासकीय विद्यालयों को RTE की राशि का लगभग 7 वषों से नही किया गया भुक्तान।









राजगढ़ : जिला मुख्यालय पर स्थित मंगल भवन परिसर में अशासकीय विद्यालयों के प्रभावी संगठन “प्राइवेट स्कूल एसो सिएशन" का धरना प्रदर्शन दोपहर लगभग 11 बजे शुरू हुआ। जिसमें “प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" जिला राजगढ़ द्वारा सरकार द्वारा अशासकीय विद्यालयों को RTE की राशि का लगभग 7 वषों से भुक्तान नही किये जाने के विरोध में एक दिवसीय स्कूल बंद रैली एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे जिले के सभी अशासकीय विद्यालयों के संचालकों के साथ ही, RTE के तहत जिन छात्रों का ऑनलाइन एडमिशन हुआ है, उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए।   



 

        






मंगल भवन परिसर में आयोजित इस धरना प्रदर्शन के बाद जिले से आए संगठन के सभी सदस्यों और अभिभावकों ने अपनी मांगों की पूर्ति को लेकर भव्य रैली निकाली। और पैदल जिलाधीश कार्यालय पहुंच कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।


अधोलिखित ग्यारह सूत्रीय मांगो को लेकर संगठन द्वारा दिया गया ज्ञापन



                                      ज्ञापन :–


प्राइवेट विद्यालयों के लिए विगत महीनों में कुछ शासनादेश विभाग द्वारा जारी किए गए उक्त शासनादेश से अशासकीय विद्यालयों एवं उन्हें उन में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के हित प्रभावित हो रहे हैं। अतः प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन विद्यार्थी हित में आपसे निम्न मांग कर रहा है।

संगठन की मुख्य मांगे


1 सत्र 2016 से 2023 तक आरटीई की राशि का तत्काल भुगतान किया जाये


2 आरटीई के तहत जिन छात्रों का ऑनलाइन एडमिशन हुआ है परंतु वह विद्यालय में विद्यालय पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं ऐसे छात्रों को विद्यालय पोर्टल पर लाया जावे। एवं उनका भुगतान किया जाए ।


3 आरटीई में जो सीटें छात्रों द्वारा स्कूल परिवर्तन से खाली हुई हैं उन्हें भरने का अधिकार विद्यालय को दिया जाए


4 मान्यता मिलने के बाद बार-बार जिला अधिकारियों द्वारा कराए जा रहे निरीक्षण से मुक्ति प्रदान की जाय।


5 शासन के द्वारा खेलकूद में भाग लेने के लिए लगाए गए प्रति छात्र शुल्क ₹120 को तत्काल माफ किया जाए


6 शासकीय विद्यालयों के टॉपर के लिए स्कूटी देने की घोषणा को अशासकीय विद्यालय के छात्रो के लिए भी लागू किया जाए।


7 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की मान्यता शुल्क में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिया जाए • 8 हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल परीक्षा के लिए बढ़ाई गई फीस वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए


9 कक्षा पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा को तत्काल समाप्त किया जाए


10 शिक्षा विभाग के प्रत्येक कार्यक्रम में अशासकीय विद्यालय संगठन को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए


11 जिला स्तर पर होने वाले निर्णय में अशासकीय विद्यालय संगठन को भी शामिल किया जाए।

इस अवसर पर अशासकीय विद्यालयों के संगठन  “प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" के प्रदेश सचिव राकेश पांडे, प्रांतीय सह सचिव कमल आलोक प्रसाद, जिलाध्यक्ष तेजेंद उपाध्यय, जिला सचिव राधारमण पुष्पद, प्राणपल सिंह खींची, मुकेश मरू, अंकित गुप्ता, जीतेन्द्र पवार, बद्री नगर राजेश शर्मा, राय सिंह दांगी, विमल मालाकार, महेश पुष्पद, लोकेश शर्मा, संजय सिसोदिया, एवं संपूर्ण जिले के सभी स्कूल संचालक, स्कूल स्टॉफ सहित  RTE के अभिभावकोंगण उक्त भव्य प्रदर्शन मे सम्मिलित हुए।



              *हमारे आस पास*

(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)

👆

खबरें मध्यप्रदेश की......

लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........

पेंशनर्स के लिए जिला स्तरीय निशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

 






👉   जिला प्रशासन, जिला पेंशन कार्यालय एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तर पर हुआ आयोजन

👉   एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक दवाओ का किया गया है शुल्क वितरण

👉   जिले भर से पधारे पेंशनर्स का अधिकारियों ने किया सम्मान










राजगढ़ : जिला मुख्यालय पर जिले के सभी पेंशनर्स के लिए निशुल्क जिला स्तरीय विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, पेंशन कार्यालय एवं रेड कोर्स सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में जिले के सभी पेंशनर्स के लिए, जिला स्तरीय शिविर में निशुल्क स्वास्थ परिक्षण के साथ ही एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक दवाओ का निशुल्क वितरण भी किया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित जिले के समस्त पेंशनर्स, तहसीलों के शाखा अध्यक्ष, सचिव सहित पेंशनर्स संघ के समस्त सदस्यों को जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सम्मानित किया साथ ही अपर कलेक्टर श्री कमल चंद नागर, जिला कोषालय, पेंशन अधिकारी श्री आर.एल.गोलियां, जिला पेंशनर अध्यक्ष श्री दिनेश चंद नागर जिला महामंत्री श्री रमेश चंद शर्मा, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि तिवारी, ने सभी को संबोधित किया।



आयोजन में सहायक कलेक्टर सुश्री निधि सिंह, सयुक्त कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंशी, जिला एस.बी.आई. बैंक के प्रबंधक महोदय ने भी आयोजन में उपस्थित थे कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मंच का संचालन रेड कोर्स सोसायटी के सहयोगी श्री संजीव सक्सेना एवं श्री राधेश्याम जी पुरवईया ने किया। इस अवसर पर जिला पेंशनर्स संघ के समस्त तहसीलों के शाखा अध्यक्ष, सचिव अपनी अपनी टीम के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजन मे उपस्थित हुए समस्त अधिकारी, कर्मचारियों सहित सभी के सहयोग से संपन्न हुए इस जिला स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पेंशनर्स संघ के जिला महामंत्री श्री आर.सी. शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।



                *हमारे आस पास*

(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)

👆

खबरें मध्य प्रदेश की......


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........

संपूर्ण प्रदेश मे चलाए जा रहे "सम्मान अभियान" के तहत जिले भर में की जा रही सघन कार्यवाही

 👉 "सम्मान अभियान" के तहत अपहृत बालिका को किया दस्तयाब

👉आरोपी को लिया गिरफ्त में साथ ही गुम हुए चार महिला/पुरुषों को एक सप्ताह के भीतर ही ढूंढ़ निकाला



माचलपुर (राजगढ़) : संपूर्ण प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए "सम्मान अभियान" के तहत जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जिले में गुम/अपहृत महिला एवं बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसआर दंडोतिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खिलचीपुर श्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में माचलपुर पुलिस की टीम को सफलता प्राप्त हो रही है। थाना माचलपुर में दिनांक 03.12.2020 को ग्राम पोलखेडा निवासी फरियादी ने थाने उपस्थित आकर सूचना दी की दिनांक 01.12.2020 के दरम्यानी रात्री की बात है कि में रात्री में 08:30 बजे के करीबन अपने घर पोलखेड़ा से खाना खाकर खेत पर चला गया था, सुबह घर पर आकर देखा तो मेरी नाबालिक लड़की घर पर नहीं थी अन्य परिजनों से एवं आसपास तलाश करने पर भी नहीं मिली, जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 360/20 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था, दौराने विवेचना संदेहियानों से पूछताछ की गई एवं लगातार अपहत बालिका की दस्तयाबी हेतू प्रयास किये जाकर आखिरकार दिनांक 15.01.21 को अपर्हता की दस्तयाबी की गई है। वहीं अपहृत बालिका से पूछताछ कर कथन लिए जिसके बयानों के आधार पर प्रकरण में धारा 363,366, 376,376 (2)n,344ipc 5L/6 पॉस्को एक्ट का ईजाफा किया गया साथ ही मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17.01.2021 की रात्री को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है वर्तमान में महिला एवं बालिकाओं के सम्मान अभियान के तहत माचलपुर थाना पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त विगत 7 दिवस के अंदर 4 गुमशुदा महिला/पुरूषों को तलाश कर उनके परिजनों को सूचना दी गई है। उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी माचलपुर श्री रामकुमार रघुवंशी, प्रआर सुनील, आर विनोद, आर रविंद्र, आर नीरज, आर अमित, आर प्रद्युम्न, सैनिक रवि शर्मा एवं तकनीकी सेल राजगढ़ से आर रवि, प्रदीप एवं पवन का योगदान रहा।



                *हमारे आस पास*

(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)

👆

खबरें मध्य प्रदेश की......


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........

आरसेटी के माध्यम से महिलाओं का प्रशिक्षण हुआ संपन्न


@   जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा समूह की महिलाओं के प्रयासों को सराहा गया


 


@   10 दिवसीय प्रशिक्षण में 58 महिलाऐं हुईं शामिल


राजगढ़ : जिला कलेक्टर ने समूह महिलाओं को आश्वस्त किया है कि वह अपने उत्पाद निर्माण पर जोर दें, मार्केटिंग के प्रयास आजीविका मिशन करेगा।


जिला कलेक्टर ने आज आरसेटी के माध्यम से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर समूह महिलाओं से सीधे संवाद किया। 10 दिवसीय प्रशिक्षण में 58 महिलाओं ने भागीदारी की, इस दौरान डेयरी प्रबंधन, वर्मी कंपोस्ट, गौशाला संचालन, उन्नत खेती, विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।



समापन अवसर पर जिलाधीश ने महिलाओं से सीधे संवाद किया। इस दौरान महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जिलाधीश ने सराहना की। महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा वर्मी कंपोस्ट का निर्माण, जैविक खेती सहित कई नवाचार किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महावीर जाटव, लीड बैंक मैनेजर श्री आर एस सिंह, आरसेटी के डायरेक्टर श्री अमृत टोप्पो, आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना सहित आरसेटी एवं आजीविका मिशन के सहयोगी उपस्थित रहे।



                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


सीएम योगी ने VC के जरिये गोरखपुर में ऊर्जा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास


मुख्यमंत्री ने लगभग 218 करोड के बिजली विभाग की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास


गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोरखपुर में ऊर्जा विभाग द्वारा शुरू की जा रही कई नई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 218 करोड के बिजली विभाग की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम को शहर के 15 जगहों पर एलईडी स्क्रीन के जरिए दिखाया गया जिसमें गोरखपुर के सांसद विधायक और बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों के साथ हजारों लोग उपस्थित रहे।



गोरखपुर की परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण,मुख्यमंत्री योगी ने शिलान्यास और लोकार्पण किया,लखनऊ से सीएम ने किया लोकार्पण, शिलान्यास,गोरखपुर में सांसद रवि किशन,विधायक रहे मौजूद, ऊर्जा विभाग की परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण ,विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटे मुख्यमंत्री,बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के कई परियोजनाएं.


 


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


पुलिस के सकारात्मक प्रयास से एक रास्ता भटकी हुई मूक बधिर महिला पहुंची अपने घर


मलावर (राजगढ़) : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर एस दंडोतिया एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा द्वारा लगातार सामुदायिक पुलिसिंग एवं महिला एवं बच्चों के संबंध में घटित अपराधों की प्रति संवेदनशीलता रखते हुए लगातार समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता रहा है। इस तारतम्य में दिनांक 04.11.2020 को मलावर के हंड्रेड डायल पर एक महिला एवं उसके 2 साल के बच्चे के साथ पातला पानी रोड पर लावारिस घूमने के इवेंट पर तत्काल थाने से उक्त स्थान पर टीम रवाना की गई एवं मौके पर पहुंचकर महिला से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो महिला बोलने एवं सुनने में समर्थ ना होने से अपना नाम व पता कुछ नहीं बता सकी टीम द्वारा उसके इशारों को समझ कर कई स्थानों पर उसके परिजनों से मिलवाने हेतु घुमाया गया लगातार प्रयासों के पश्चात महिला व उसके बच्चे को उसके घर ग्राम अगरपुरा थाना मक्सूदनगढ़ पहुंचाया गया महिला का नाम उसके परिजनों द्वारा सजन पत्नी स्वर्गीय राम चरण केवट उम्र 40 साल निवासी अगरपुरा थाना मक्सूदनगढ़ की रहना बताया। परिजनों ने बताया कि महिला सुठालिया अस्पताल गई थी जो रास्ता भटक गई थी। उक्त सराहनीय कार्य मैं थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, सहायक उप निरीक्षक आशाराम भलावी, आरक्षक 972 शिवराज सिंह व महिला आरक्षक 862 पूजा डोडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


अंगवस्त्र भेंट कर पत्रकारों को किया सम्मानित


कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग भागलपुर पीडीसी सेंटर के प्रोपराइटर राजू यादव ने पत्रकारों का किया सम्मान


मईल (देवरिया) : भागलपुर ब्लॉक के भागलपुर चौराहे के करीब पेट्रोल पंप के पास स्थित आर के इंजीनियरिंग और कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग भागलपुर पीडीसी सेंटर के प्रोपराइटर राजू यादव कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र के लोगों सहित कुछ पत्रकार साथियों को भी आमंत्रित किया था जहां उपस्थित सभी लोगों को कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग के डायरेक्टर विजय राय ने कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग के बारे में अवगत कराते हुए, अपने समस्त 48 से 50 प्रोडक्ट को दिखाते हुए उनके गुणवत्ता के बारे में बताया।



जहां कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग के डायरेक्टर भोला जी सुरेश जी मुन्ना कौशल जी शिव सागर डॉक्टर समीर अहमद राजेश चौहान अकाश कुमार शर्मा शिव प्रताप कुशवाहा पत्रकार आदि लोग मौजूद रहे जहां कार्यक्रम के अंत में कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग भागलपुर पीडीसी सेंटर के प्रोपराइटर राजू यादव ने अपने पत्रकार साथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...